नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ने उठाया झाँसी क्लीन करने का बीड़ा

झाँसी नगर स्मार्ट सिटी बनने के बाद भी जब नगर निगम द्वारा पुरजोर कोशिश करने के बाद भी जब अवैध..

Feb 10, 2021 - 14:38
Feb 10, 2021 - 14:40
 0  3
नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ने उठाया झाँसी क्लीन करने का बीड़ा

झाँसी नगर स्मार्ट सिटी बनने के बाद भी जब नगर निगम द्वारा पुरजोर कोशिश करने के बाद भी जब अवैध अतिक्रमण खत्म न किया जा सका तो राजधानी

लखनऊ से कुछ रिटायर्ड फौजी को झाँसी क्लीन करने हेतु नियुक्ति किया गया, जो कि प्रतिदिन झाँसी में अवैध रूप से फैल रहे अतिक्रमण को हटाने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - कॉलेजों के बाहर घूम रहे युवाओं से एंटी रोमियो टीम ने की पूछताछ

इसी क्रम में आज झाँसी के दतिया गेट फिल्टर रोड गणेश चौराहा मस्जिद के पास बन रहे अवैध रूप से नाले पर कब्जा करके बनाई जा रही निर्माणाधीन दुकान को मौके पर ही ध्वस्त कराया,

साथ ही मोटर स्टैंड पर कब्जा कर सड़क और फुटपाथ पर ठेला और गुमटी लगाए दुकानदारों को हटाया एवं दोबारा अतिक्रमण न करने का भी अल्टीमेटम दिया।

अतिक्रमण दस्ता हेड कर्नल एन.एन.बाजपेई ने बताया कि झाँसी में फैल रहे अतिक्रमण को हटाने में हम और हमारी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - रैगिंग के मामले में 4 लड़कियों को पांच-पांच साल की कैद

अतिक्रमण हटवाने में शामिल रहे,  

थाना नवाबाद प्रभारी अजय कुमार कुमार सिंह एवं थाना नवाबाद सिपाहियों के साथ कर्नल एन.एन.बाजपेई, टीम लीडर टी.एन.परस्टो, टीम लीडर के.के.मिश्रा, स्कॉट कमांडर मनोज सिंह, स्कॉट कमांडर सुमन तिवारी, स्कॉट कमांडर विक्रम सिंह,  स्कॉट कमांडर अशोक सिंह, स्कॉट कमांडर वीरेन्द्र परिहार, स्कॉट कमांडर शमशेर सिंह, स्कॉट कमांडर नीरज नायक।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : परीक्षा केन्द्र निर्धारण में रुपए वसूली का आरोप

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0