कॉलेजों के बाहर घूम रहे युवाओं से एंटी रोमियो टीम ने की पूछताछ

कॉलेजों के बाहर घूम रहे युवाओं से एंटी रोमियो टीम कर रही है पूछताछ,छात्राओं से पूछी जा रही है उनकी परेशानियाँ..

Feb 10, 2021 - 09:24
Feb 10, 2021 - 14:21
 0  6
कॉलेजों के बाहर घूम रहे युवाओं से एंटी रोमियो टीम ने की पूछताछ
file photo

झाँसी के थाना टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत कॉलेजों के पास घूम रहे युवकों से पुलिस ने पूछताछ की। एंटी रोमियो प्रभारी दिव्या शुक्ला पुलिस टीम के साथ छक्की लाल गेड़ा हाई स्कूल टोड़ी फतेहपुर एवं पंडवाहा इंटर कॉलेज में

जाकर छात्राओं से उनकी  परेशानियों के बारे में पूछा तथा अपना व थाना अध्यक्ष का मोबाइल नंम्बर देते हुए कहा कि कोई भी परेशानी हो। तो तुरन्त ही इन नंम्बरो पर आप हमसे सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें - रैगिंग के मामले में 4 लड़कियों को पांच-पांच साल की कैद

हम तुरंत ही तुरन्त ही एंटी रोमियो टीम, पुलिस व थाना पुलिस के साथ  आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेगें तथा छात्राओं से कहा कि, अगर कोई भी परेशानी हो रही हो,

और जिसे आप घर पर या किसी भी कारण से बता नही पा रही हो। तो आप हमे फ़ोन कॉल करके अपनी परेशानी बता सकती है, पुलिस आपका नाम गुप्त रखेगी और आपकी सहायता के फ़ौरन जाएगी।

एंटी रोमियो प्रभारी दिव्या शुक्ला कॉन्स्टेबल विजय त्रिपाठी तथा रोहित साथ में वह पहुंची थी, तथा उन्होंने छात्राओं को सहायता का पूरा आश्वाशन भी दिया।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : परीक्षा केन्द्र निर्धारण में रुपए वसूली का आरोप

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0