300 से अधिक प्रतिभागी प्रतिदिन दे रहे मनमोहक प्रस्तुतियां
धर्मनगरी के जानकीकुण्ड में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय नेत्र सेवा संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी...
सदगुरु नवरात्र उत्सव में दिखी गुजराती गरबा की झलक
चित्रकूट। धर्मनगरी के जानकीकुण्ड में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय नेत्र सेवा संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम सदगुरु महिला समिति की अध्यक्ष ऊषा जैन के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि विगत 40 वर्षों से नवरात्र उत्सव सदगुरु परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार से माँ भगवती की आराधना का क्रम चलता है। पहले ढोलक की थाप पर महिलाएं गरबा नृत्य कर माँ की आराधना करती थी। समय के साथ इस पर्व का स्वरुप और बढ़ गया। इस वर्ष कुल 16 टीमों में तीन सौ से अधिक हर उम्र के प्रतिभागी डंडिया गरबा की प्रस्तुति नौ दिवसों तक दे रहें हैं। इनमें कुछ टीमों का महाष्टमी को फाइनल प्रतियोगिता होगी। शक्ति आराधना के इस महापर्व पर ट्रस्टी डॉ. बीके जैन, डॉ. इलेश जैन ने समस्त क्षेत्रवासियों से प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।हेतु आग्रह भी किया है।