अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेगा मोहम्मद अर्श

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा का लाल मोहम्मद अर्श जिसने स्थानीय हार्पर क्लब बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में कोच अनवर अली से..

Sep 13, 2022 - 03:26
Sep 13, 2022 - 03:27
 0  5
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेगा मोहम्मद अर्श

बांदा, 

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा का लाल मोहम्मद अर्श जिसने स्थानीय हार्पर  क्लब बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में कोच अनवर अली से बैडमिंटन के गुर सीखें और अब बांदा का यह लाल अगले माह स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व बैडमिंटन चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इस तरह आने वाले दिनों में मोहम्मद अर्श अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांदा और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेगा। अर्थ का अंडर-19 विश्व चौंपियनशिप के लिए चयन होने पर जिला अधिकारी सहित जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों में बधाई दी।

यह भी पढ़ें - शिकायत लेकर पहुंची 80 वर्षीय वृद्धा को दरोगा ने कराया भरपेट भोजन, फिर सुनी शिकायत

बांदा शहर की बलखंडी नाका निवासी मोहम्मद अशफाक के सुपुत्र मोहम्मद अर्श, जिसने अपनी प्रारंभिक प्रशिक्षण हार्पर क्लब में स्थानीय कोच अनवर अली से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए पुलेला गोपीचंद अकैडमी नोएडा व हैदराबाद में प्रशिक्षण लेकर अपने खेल एवं कला कौशल तथा समर्पण के दम पर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत कम उम्र में ही झंडे गाड़ दिए। स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ियों, बांदा बैडमिंटन एसोसिएशन, परिवारी जनों के सहयोग एवं उत्साह वर्धन से खेल जगत में अपना मुकाम बनाया।

आगामी माह स्पेन में होने वाली जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होने पर सोमवार को हार्पर क्लब बांदा में जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने  क्लब के वरिष्ठ सदस्यों, बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ियों, डिस्टिक बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से मोहम्मद अर्श का स्वागत किया और सभी ने बधाई दी। इस मौके पर जिला अधिकारी के अलावा अंतरराष्ट्रीय शूटर पूर्व सचिव हारपर क्लब रामेंद्र शर्मा, बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव काजी जमीर हार्पर क्लब सचिव सीरजध्वज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, रजोल राजन पुरवार, अनवर अली अरुण अवस्थी,  क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा,वरिष्ठ खिलाड़ी कैलाश मेहरा, योगेंद्र सिन्हा सईद अहमद, राकेश सिंह, रामजी गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - महालक्ष्मी पर्व पर महिलाओं के साथ केन नदी में शुच करने गई दो छात्राएं बह गई

यह भी पढ़ें - यूपीसीडा द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में 30 वर्ष बाद भी आवश्यक सुविधाओं का टोटा

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2