प्रभारी मंत्री ने सफाई कर स्वच्छता की दिलाई शपथ, लगाया पौधा

श्रम एवं सेवा योजन विभाग राज्य मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू ने नगर पालिका व पंचायती राज विभाग के संयुक्त...

Sep 18, 2024 - 00:55
Sep 18, 2024 - 00:59
 0  3
प्रभारी मंत्री ने सफाई कर स्वच्छता की दिलाई शपथ, लगाया पौधा

स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारंभ

चित्रकूट। श्रम एवं सेवा योजन विभाग राज्य मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू ने नगर पालिका व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत शिवरामपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड के तीन शिक्षकों को मिला "एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024"

जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट की पावन धरा रामघाट एवं ग्राम पंचायत शिवरामपुर से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। गुंडाराज खत्म हुआ है। शांतिपूर्ण ढंग से माताएं, बहने, बुजुर्ग रह रहे हैं। सरकार में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि मां मंदाकिनी गंगा जी साफ सफाई कराई जाए। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला प्रभारी अनिल यादव सहित संबंधित अधिकारियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने रामघाट की सीढ़ियों एवं शिवरामपुर में सीतापुर खोही तिराहा पर झाड़ू लगाया। कूड़ा कूड़ेदान में डाला गया। फावड़ा लेकर साफ सफाई की गई।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। ग्राम पंचायत शिवरामपुर में पौधारोपण किया। इस मौके पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी व भाजपाई मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : यूपी में 3 आईएएस और 2 पीपीएस अफसरों का तबादला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0