राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभा संगम कार्यक्रम में मेघावी छात्रों का सम्मान

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में प्रतिभा संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज..

Aug 22, 2022 - 09:50
Aug 22, 2022 - 09:53
 0  1
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभा संगम कार्यक्रम में मेघावी छात्रों का सम्मान

बांदा, 

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में प्रतिभा संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में दसवीं और बारहवीं के  मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तथा निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा द्वारा दोनो संस्थाओं के मध्य शोध एवम विकास हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। दोनो संस्थाओं के बीच प्रतिभा, प्रधोगिकी व अनुसन्धान अथवा शोध आदान प्रदान हेतु एमओयू पे हस्ताक्षर किया गया।

इस एमओयू के तहत बुंदेलखंड युनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं व राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज बांदा के छात्र-छात्राएं शोध एवं अनुसंधान हेतु तकनीकी व प्रौद्योगिकी संस्धानो का परस्पर आदान प्रदान करने में सहायक होगा । दोनो संस्थाओं के छात्र अब शोध कार्य  हेतु आपस में आवागमन कर सकते है। इस दौरान राजकीय इंजीनियरिंग बांदा के कुल सचिव डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ शैलेंद्र बादल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख सदस्य मौजद थे।

यह भी पढ़ें - यूपी से बेरोकटोक गुजर रहे मध्य प्रदेश के बालू भरे ट्रक, राजस्व को लगा रहे हैं बड़ी चपत

सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य अतिथियों का स्वागत परिषद के अतर्रा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा  किया गया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बुंदेलखंड युनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने विद्यार्थियो को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पुरुस्कृत छात्र छात्राओं की सराहना की। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गुणवत्ता भी बताई व युवा शक्ति व आजादी के 75 वीं सालगिरह व अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज बांदा के अंतिम वर्ष के छात्र अंकित सिंह, शेखर मिश्रा,विवेक दुबे, आकाश सिंह, विकास कुमार, रामाधीन प्रजापति व तान्या राघव इत्यादि ने सहयोग किया। संभोदन के उपरांत सीबीएसई  बोर्ड के मेघावी छात्र छात्राओं को गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बुंदेलखंड युनिवर्सिटी के कुलपति व निदेशक राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज बांदा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें - बांदा को मिली दो नई बसों की सौगात, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सीबीएसई इंटरमीडिएट के छात्र मुकुंद बिहारी गुप्ता को 96.6ः के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान प्राप्त की श्रेया द्विवेदी व तीसरा स्थान प्राप्त किए आरुषि कबीर को सम्मानित किया गया। साथ ही इंटरमीडिएट के छात्र उदय अग्निहोत्री , पियूष सिंह, सीबीएसई दसवीं के छात्र अभिजीत सिंह, निशा द्विवेदी, इत्यादि को पुरुस्कृत किया गया संस्थान के निदेशक  प्रोफेसर शिव प्रसाद शुक्ला ने  छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए जीवन में अनुशासन व शिक्षा का महत्व समझाया।

उन्होंने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों को संस्थान में प्रवेश लेने को प्रोत्साहित किया एवं संस्थान में स्टार्टअप को प्रोत्साहन करने हेतु संस्थान में मौजूद इनक्यूबेशन सेंटर का महत्व बतलाया और पुरुस्कृत विद्यात्रियो व अभिवावको को संस्थान में मौजूद इनक्यूबेशन सेंटर आने को आमंत्रित किया।इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव डॉ आशुतोष तिवारी, डॉ शैलेंद्र बादल,अन्य संकाय सदस्य एवम छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - कोचिंग गया कक्षा ग्यारहवीं का छात्र लापता, 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.