बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, आश्रम में बांटी गई थाली

सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्मोकोल से बने उत्पाद की रोकथाम को लेकर बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला...

बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, आश्रम में बांटी गई थाली

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की दी सलाह

चित्रकूट। सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्मोकोल से बने उत्पाद की रोकथाम को लेकर बैठक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं वृक्षारोपण समिति ने मंदाकिनी नदी के किनारे संचालित आश्रम सुरिज कुण्ड में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : मंत्री ने मत्तगयेद्रनाथ मंदिर में आरती कर कामतानाथ में टेका मत्था

बैठक में रानीपुर टाइगर रिजर्ब के उप निदेशक डा एनके सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के थैले एवं थर्मोकोल से बने उत्पाद के प्रयोग होने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जिसका प्रभाव प्रकृति पर पड़ता है। प्रकृति को बचाना सभी का धर्म है। कहा कि आश्रम में प्रयोग होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकोल से बने दोना, पत्तल, गिलास का प्रयोग न होने दे। इसकी जगह कागज एवं पत्तो से बने उत्पाद का प्रयोग करे। इस मौके पर आश्रम के महंत रामवदन दास ने कहा कि आश्रम में पालीथीन एवं थर्मोकोल से बने उत्पाद नदी में बह कर चले जाते है। जिससे नदी दूषित होती है। उन्होंने आश्वसन दिया कि आश्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्मोकोल से बने उत्पाद का प्रयोग नही किया जायेगा। इसी क्रम में उप निदेशक ने आश्रम को स्टील की थालियाँ भेट की। इस मौके पर उप क्षेत्रीय वनाधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला परियोजना अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : डीएम ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कार्यालय का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0