उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर मायावती का सरकार पर हमला, सख्त कार्रवाई की मांग
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है...
लखनऊ, (हि.स.)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई व पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर : कोरोना संक्रमण से सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत, मृतकों की संख्या 15 पहुंची
मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चौहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह तथा बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद है।
यह भी पढ़ें : बांदा के गांधी जमुना प्रसाद बोस का निधन
इसके साथ ही प्रदेश के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनायें कानून-व्यवस्था के मामलें में सरकारी दावों की पोल खोलती है। सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे व पीड़ितों को न्याय दे व उनकी आर्थिक मदद भी जरूर करे, बीएसपी की यह मांग है।
यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड के लिए संजीवनी बन सकता है पलाश