बांदा प्रीमियर लीग 2026 (सीजन–5) का भव्य शुभारंभ, कालिंजर वॉरियर ने जीता उद्घाटन मुकाबला

जनपद में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़े उत्सव के रूप में पहचानी जाने वाली बांदा प्रीमियर लीग (BPL) 2026 – सीजन 5 का भव्य शुभारंभ दिनांक...

Jan 25, 2026 - 18:30
Jan 25, 2026 - 19:25
 0  31
बांदा प्रीमियर लीग 2026 (सीजन–5) का भव्य शुभारंभ, कालिंजर वॉरियर ने जीता उद्घाटन मुकाबला

उद्घाटन मैच में अमन ठाकुर बने ‘मैन ऑफ द 57’

मैन ऑफ द मैच का खिताब ओम बुक डिपो के प्रोपराइटर आलोक गुप्ता ने प्रदान किया

बांदा। जनपद में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़े उत्सव के रूप में पहचानी जाने वाली बांदा प्रीमियर लीग (BPL) 2026 – सीजन 5 का भव्य शुभारंभ दिनांक 25 जनवरी 2025 को अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी, विधायक बाँदा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मालती बसु ने की, जबकि डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं पैट्रन वसीफ जमा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके पश्चात प्रस्तुत किए गए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु श्रीमती निशा गुप्ता को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर बांदा प्रीमियर लीग आयोजन समिति के पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही। आयोजन समिति में अंकित कुशवाहा (अध्यक्ष), धनंजय करवरिया (सचिव), महेश साहिल (आयोजन सचिव), राजेन्द्र अवस्थी (कोषाध्यक्ष), मनोज मिश्रा (कोषाध्यक्ष), सुनील सक्सेना (मीडिया रिलेशन), रितेश त्रिपाठी (मीडिया), महेंद्र कछवाह (उपाध्यक्ष), शिव प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष) सहित स्वर्ण सोनू सिंह, विकल्प शर्मा, कुक्कू माली प्रमुख रूप से शामिल रहे।

उद्घाटन मुकाबला सजर किंग एवं कालिंजर वॉरियर टीमों के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सजर किंग टीम ने 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालिंजर वॉरियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 14 ओवरों में मुकाबला जीत लिया। मैच अत्यंत रोमांचक रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में मौजूद रहे।

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमन ठाकुर को ‘मैन ऑफ द 57’ चुना गया, जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओम बुक डिपो के प्रोपराइटर श्री आलोक गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बीपीएल की सभी फ्रेंचाइज़ियों के ओनर्स की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई। मैच की कमेंट्री नागेश खरे एवं अजय यादव, जबकि मंच संचालन एवं मंच कमेंट्री महेश साहिल द्वारा की गई।

बांदा प्रीमियर लीग का यह सीजन जनपद में क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है और आने वाले मुकाबलों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0