सहकार भारती ने मनाया स्थापना दिवस, बताए उद्देश्य

सहकार भारती संस्था का स्थापना दिवस अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान रानीपुर भट्ट में जिला अध्यक्ष सहकार भारती श्रवण कुमार त्रिपाठी की...

Jan 23, 2026 - 11:04
Jan 23, 2026 - 11:05
 0  2
सहकार भारती ने मनाया स्थापना दिवस, बताए उद्देश्य

चित्रकूट। सहकार भारती संस्था का स्थापना दिवस अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान रानीपुर भट्ट में जिला अध्यक्ष सहकार भारती श्रवण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संस्था के संस्थापक स्व लक्ष्मण राव इनामदार व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्योति चतुर्वेदी महिला सह प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक लोकेंद्र व विभाग संयोजक सारंगधर मिश्र मौजूद रहे। जिसमें नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, महासचिव शिवशरण त्रिपाठी एवं उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का सम्मान समारोह भी किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्य तथा युवा किसान के हितों को लेकर चर्चा हुई। डीसीएफ अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम सागर चतुर्वेदी ने संस्था के उद्देश्यों के प्रति जागरूक रहने का मंत्र दिया। कार्यक्रम मैं जिला महिला प्रमुख संजुला पांडेय ने महिलाओं को समूह बनाकर कार्य करने एवं सहकारिता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर बल दिया। सहकार भारती के शंकर दयाल पयासी ने सहकारी समितियां को मजबूत करने के लिए लोगों को आगे आने के लिए कहा। जिला महामंत्री कुलदीप सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन प्रमुख सहकार भारती सुशील द्विवेदी नकेहली ने किया। इस मौके पर शिवमूरत दुबे, रामप्रकाश निषाद, दिवाकर सिंह, ओंकार सिंह, प्रांशु केसरवानी, शालू केसरवानी, रामसूरत निषाद, छोटका निषाद, बाबू निषाद, नत्थू प्रसाद व महिला समूह रानीपुर भट्ट की महिलाएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0