सड़क हादसे में चार युवकों की मौत पर विधायक ने पीड़ितों के स्वजनों को सौंपी पांच पांच लाख रुपए की चेक
लगभग ढाई माह पहले कोतवाली क्षेत्र के सदर गाँव के तीन युवकों की नौहाई गाँव के पास सड़क दुघर्टना में सदर गांव के तीन युवक...
राठ(हमीरपुर)। लगभग ढाई माह पहले कोतवाली क्षेत्र के सदर गाँव के तीन युवकों की नौहाई गाँव के पास सड़क दुघर्टना में सदर गांव के तीन युवक और नौहाई गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आज शुक्रवार को एसडीएम, विधायक पीड़ितों के घर पहुंचे और राहत कोष से 5-5 लाख रुपए की चेक दी।
कोतवाली के सदर गांव निवासी श्रीकिशन श्रीवास, राकेश श्रीवास और बृजभान रैकवार विगत सात नवंबर को बाइक से घर लौट रहे थे। तभी राठ महोबा मार्ग पर नौहाई गाँव के समीप उल्टी दिशा से आ रहे डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अन्य सड़क हादसे नौहाई गांव के राजेन्द्र की भी मौत हुई थी। जिसपर आज शुक्रवार को विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद अनुरागी और एसडीएम अभिमन्यु कुमार पीड़ितों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
