राठ स्वास्थ केंद्र में होंगी अनेकों फ्री जांचे
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब मरीजों की अनेकों प्रकार की जिलास्तरीय जांचे मुफ्त में होनी शुरू हो गयी हैं...
राठ(हमीरपुर)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब मरीजों की अनेकों प्रकार की जिलास्तरीय जांचे मुफ्त में होनी शुरू हो गयी हैं। उक्त जांचे होने से मरीजों के रुपये व बाहर जाकर जांचे कराने में बर्बाद हो रहे समय दौनों की बचत होगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार यादव ने बताया कि उ.प्र. सरकार के स्वास्थ्य विभाग तथा मुख्य चिकित्साधिकारी नेतृत्व में सीएचसी राठ प्रतिदिन मुफ्त में रक्त जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इसके साथ ही प्रयोगशाला पूर्ण रूप से कार्यशील होने के कारण यहां नियमित रूप से सीबीसी (कम्प्लीट ब्लड काउंट), एलएफटी(लीवर फंक्शन टेस्ट), केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट), सीरम इलेक्ट्रोलाइट्स, सीरम यूरिक एसिड, रैंडम ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रॉल) तथा गठिया रोग की जांच हेतु आरए फैक्टर की जांच प्रतिदिन की जा रही है। उक्त जांचों के होने से क्षेत्र के मरीजों के समय व रुपये दौनों की बचत होगी।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
