बाँदा : कौन है रिंकू जिसकी लाश जंगल में मिली ?
यूपी के जनपद बांदा में जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरौड़ा गांव के जंगल में एक 25 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई...
बांदा। यूपी के जनपद बांदा में जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरौड़ा गांव के जंगल में एक 25 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर मवेशी चराने गए चरवाहों ने जंगल में झाड़ियों के बीच युवती का शव पड़ा देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवती को किसी अन्य गांव से यहां लाया गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। शव की हालत देखकर प्रतीत हो रहा था कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। युवती के चेहरे पर कई जगह गहरे घाव के निशान पाए गए हैं।
घटना की सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक एवं सीओ सदर राजबीर सिंह मौके पर पहुंचे। जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, जबकि फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका अविवाहित थी। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है और पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतका ने काले रंग की जींस, काले रंग का छींटदार टॉप तथा हल्के कत्थई और आसमानी रंग का दुपट्टा पहन रखा था। पुलिस के अनुसार युवती की जांघ पर “रिंकू” लिखा हुआ पाया गया है, जो पहचान में सहायक हो सकता है।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक प्रतिज्ञा सिंह ने बताया सोमवार को थाना जसपुरा क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद होने की सूचना पर थाने की फोर्स, फील्ड यूनिट, क्राइम यूनिट तथा अधिकारीगणों द्वारा मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। टीम्स गठित कर दी गईं है, शव की शिनाख्त किए जाने को आसपास के थाना क्षेत्रों से संपर्क कर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव की पहचान व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद आगे की विधिक कार्यवाही साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
