डीएम ने बेड़ीपुलिया चौराहे के सौन्दर्यीकरण का किया निरीक्षण
डीएम पुलकित गर्ग ने बेड़ी पुलिया चौराहे के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विकास कार्यों में...
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने बेड़ी पुलिया चौराहे के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विकास कार्यों में गति लाने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि सड़क मार्ग पर किए गए समस्त अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण मुक्त होने के पश्चात जल निकासी के लिए सुव्यवस्थित नाले का निर्माण कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देशित किया कि बेड़ी पुलिया चौराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर को अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करें। साथ ही जन सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रांसफार्मर के चारों ओर अनिवार्य रूप से घेराबंदी सुनिश्चित की जाए। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए। कहा कि बस स्टॉप को मुख्य चौराहे से लगभग 40-50 मीटर की सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित किया जाए। ईओ को निर्देशित किये कि चौराहे पर स्थित पुराने शौचालय को हटाकर उसे पीछे की ओर स्थानांतरित करने या वहां नवीन सुलभ शौचालय निर्मित कराएं। मिट्टी की फीलिंग एवं इंटरलॉकिंग कराकर व्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित करें। स्टैंड पार्किंग बनाने और पार्किंग का टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से संचालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सचेत किया कि सौंदर्यीकरण के कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
