संस्कृति उत्सव 2025–26: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा में मंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2025–26 के अंतर्गत रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बाँदा में मंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं...

Jan 25, 2026 - 10:26
Jan 25, 2026 - 10:29
 0  8
संस्कृति उत्सव 2025–26: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा में मंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न

लोक, शास्त्रीय व उपशास्त्रीय विधाओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा रंग

प्रदेश स्तर पर बाँदा की वेदांशी बाजपेई व अग्रिमा साहू ने बढ़ाया जिले का मान

बाँदा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2025–26 के अंतर्गत रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बाँदा में मंडल स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता उन प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई थी, जिन्होंने पूर्व में तहसील एवं जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मंडल स्तर तक अपनी जगह बनाई थी।

मंडल स्तरीय इस आयोजन में बाँदा मंडल के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन, लोक गायन, नृत्य, वादन, काव्य पाठ सहित अन्य सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और आयोजन को स्मरणीय बना दिया। प्रतियोगिता के उपरांत चयनित प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।

मंडल स्तर से चयनित प्रतिभागियों ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, लखनऊ में 22 जनवरी को आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की। इस दौरान बाँदा जिले के गुरुकुल कथक साधना केंद्र की छात्रा वेदांशी बाजपेई ने शास्त्रीय नृत्य (किशोर वर्ग) में द्वितीय स्थान, जबकि अग्रिमा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित किया।

मंडल स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही। निर्णायक मंडल में श्रेया पाण्डेय, आलोक शुक्ला (संगीत शिक्षक, चित्रकूट इंटर कॉलेज), ज्योति विश्वकर्मा (सहायक आचार्य संगीत), प्रो. मोहित (श्रीकारी जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट), धनंजय सिंह (प्रबंधक, नटराज संस्थान), डॉ. सुप्रभा मिश्रा (संगीत प्रवक्ता, भगवती प्रसाद ओमर इंटर कॉलेज), कथक केंद्र बाँदा की निदेशक अनुपमा त्रिपाठी सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में सांस्कृतिक प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं आयोजन से जुड़े समस्त कार्मिकों का योगदान सराहनीय रहा। सभी के सामूहिक प्रयास से यह सांस्कृतिक आयोजन अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पर्यटन, आर.के. रावत की ओर से संस्कृति उत्सव 2025–26 के जिला एवं मंडल स्तरीय कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी विभागों, संस्थाओं, निर्णायकों एवं प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0