राजकीय पॉलीटेक्निक सरसई में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर दीक्षांत समारोह एवं मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

क्षेत्र के सरसई गांव स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह 2026...

Jan 24, 2026 - 18:48
Jan 24, 2026 - 18:48
 0  10
राजकीय पॉलीटेक्निक सरसई में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर दीक्षांत समारोह एवं मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल व डिप्लोमा प्रदान, अतिथियों ने किया मार्गदर्शन

राठ (हमीरपुर)। क्षेत्र के सरसई गांव स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षांत समारोह 2026 एवं मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती संतराम राजपूत एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सोनी उर्फ भोले सोनी ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024–25 के संस्था टॉपर एवं विद्युत अभियंत्रण विभाग के टॉपर छात्र आसिफ अली तथा केमिकल इंजीनियरिंग के टॉपर अभिषेक को गोल्ड मेडल, शील्ड एवं डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती संतराम राजपूत ने अपने राजनीतिक जीवन के संघर्षों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र सोनी ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और कृत्रिम मेधा (एआई) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने प्रथम वर्ष में 46 क्रेडिट के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन प्रसंगों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा एवं श्रीमती प्रियंका सेंगर ने किया, जबकि समापन विद्युत अभियंत्रण विभागाध्यक्ष श्री अतुल कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अमर सिंह राजपूत बाबा जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, डॉ. वंदना गुप्ता, मुकेश कुमार, यशवंत यादव, शोभित दीक्षित, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार सहित कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता रोहित कुमार (अंग्रेजी), हरिओम साहू, रामलखन, गौरव कुमार, मनोज साहू, उपेन्द्र कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0