वैश्विक दबाव के कारण लुढ़का बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट
ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट का रुख बना हुआ है।
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे बाजार में निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण गिरावट और बढ़ती चली गई। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.82 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, अडाणी एंटरप्राइजेज और बीपीसीएल के शेयर 1.96 प्रतिशत से लेकर 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, आइसीआइसीआइ बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एलटी माइंडट्री के शेयर 2.25 प्रतिशत से लेकर 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़े : हमीरपुर में लघु सिंचाई विभाग भूगर्भ जल स्तर उठाने में जुटा
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,906 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 775 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,131 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 28 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में और 39 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
वैश्विक दबाव की वजह से बीएसई का सेंसेक्स आज 192.17 अंक टूट कर 66,608.67 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक की गिरावट बढ़ती चली गई। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में मामूली लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश जरूर की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की गिरावट लगातार बढ़ती गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 546.90 अंक की कमजोरी के साथ 66,253.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़े : पांच महीने में तैयार हुईं 11 लाख से अधिक घरौनियां, स्वामित्व योजना में ललितपुर अव्वल
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 87.30 अंक की कमजोरी के साथ 19,840.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण इस सूचकांक की कमजोरी भी समय बीतने के साथ लगातार बढ़ती गई। बिकवाली के चौतरफा दबाव के कारण बाजार को संभालने की खरीदारों की कोई भी कोशिश इस दौरान सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 148.15 अंक की गिरावट के साथ 19,753.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 106.83 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,694.01 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 66.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,835.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
यह भी पढ़े : नंदनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ पाने को पांच अक्टूबर तक करें आवेदन
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 796 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,800.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 231.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,901.40 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्दुस्थान समाचार