महोबा : दो भाइयों समेत तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

जनपद की सदर काेतवाली क्षेत्र में मजाक-मजाक में हुए विवाद में मारपीट से युवक की मौत हाे गई...

Aug 20, 2024 - 02:54
Aug 20, 2024 - 02:56
 0  1
महोबा : दो भाइयों समेत तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

महोबा। जनपद की सदर काेतवाली क्षेत्र में मजाक-मजाक में हुए विवाद में मारपीट से युवक की मौत हाे गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में शुरू कर दी है।

जनपद मुख्यालय के जकरिया पीर वार्ड निवासी किशोर अरबाज उर्फ हनी (17) की मजाक को लेकर हुए विवाद में मामूली कहासुनी में पीट-पीट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद पिता उवेश अहमद उर्फ बाबा की तहरीर पर दुकान मालिक मोनू, बबलू और सबलू पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा समिति का आंदोलन

पीड़ित पिता उवेश ने बताया कि उनका बेटा अरबाज मुख्यालय स्थित बाजार में एक दुकान में काम करता था। पड़ोसी दुकानदार सबलू ने अपने भाई बबलू और दुकानदार मोनू के साथ बेटे की हत्या की है।

सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर की हत्या के मामले में तहरीर के आधार पर दो भाइयों समेत तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0