9 मई को बाँदा में कवियों का महाकुंभ : महाराणा प्रताप की गाथाओं से सजेगा "स्वाभिमान" कवि सम्मेलन
वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के पावन अवसर पर बुंदेलखंड यूथ...

बांदा। वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के पावन अवसर पर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन द्वारा एक भव्य साहित्यिक आयोजन "स्वाभिमान – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 मई 2025, शुक्रवार को सायं 6 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य महाराणा प्रताप के त्याग, शौर्य और राष्ट्रनिष्ठा को साहित्यिक मंच पर जनमानस तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में देशभर से प्रसिद्ध कवि भाग लेंगे, जो वीर रस, ओज, हास्य और श्रृंगार रस की कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।
कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख रचनाकारों में शामिल हैं:
- पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे (हास्य एवं व्यंग्य – रायपुर, छत्तीसगढ़)
- अनामिका जैन अंबर (राष्ट्रवादी कवयित्री – ललितपुर)
- योगेंद्र शर्मा (वीर रस – भीलवाड़ा, राजस्थान)
- प्रवीण शुक्ला (हास्य – हरियाणा)
- कविता तिवारी (वीर रस – लखनऊ)
- पंकज पंडित (वीर रस – ललितपुर)
- मंजूषा पंवार (श्रृंगार रस – फरीदाबाद, हरियाणा)
बताते चले की इस भव्य आयोजन का मीडिया पार्टनर बुन्देलखण्ड न्यूज़ है और इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप इस दिए गए लिंक पर 9 मई 2025, शाम 6 बजे से देख सकते है https://www.youtube.com/@Bundelkhandnews
What's Your Reaction?






