मप्र : श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास" की पहली बैठक आज चित्रकूट में

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (मंगलवार को) ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास"...

मप्र : श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास" की पहली बैठक आज चित्रकूट में

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज (मंगलवार को) ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास" की पहली बैठक हो रही है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना जिले मझगवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पटनाखुर्द में विकास कार्यों की सौगात देंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।

यह भी पढ़े : अयोध्या : राम मंदिर में लगे चौदह स्वर्णद्वार, दरवाजे के काम पूरा

उन्होंने बताया कि दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होने वाली इस बैठक में न्यास से संबंधित जानकारी, न्यास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का प्रस्तुतीकरण होगा। इनमें अमरकंटक (प्रसाद योजनान्तर्गत) में प्रस्तावित विकास कार्य, चित्रकूट में कामदगिरि परिक्रमा पथ एवं अन्य प्रस्तावित कार्य, बृहस्पति कुंड तथा चित्रकूट (पवित्र मंदाकनी) के घाटों के विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में लीला गुरुकुल प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना के प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण होगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : भगवान कामदनाथ के दर्शन कर लगाई कामदगिरि की परिक्रमा

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 12 बजे हेलीकॉप्टर से मझगवां विकासखंड के पटनाखुर्द आएंगे और यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां जिले के लगभग 51 करोड़ रुपये लागत के 38 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 28 करोड़ 10 लाख रुपये लागत के 24 नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण और 22 करोड़ 74 लाख रुपये लागत के 14 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़े : हाथों के हुनर से लकड़ी को सजाकर बनाया अयोध्या का राम मंदिर

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव पटनाखुर्द से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1.15 बजे चित्रकूट के उद्यमिता परिसर के हेलीपैड पहुंचेंगे। दर्शन-पूजन के स्थानीय कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 1.30 बजे ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभागार में रामचंद्र पथ वन गमन न्यास की बैठक लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0