मप्रः गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का तीसरा संस्करण आज से, पर्यटक ले सकेंगे प्रकृति के साथ रोमांच का आनंद

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के तीसरे संस्करण की शुरुआत आज (सोमवार) से होने जा रही है...

Oct 14, 2024 - 01:30
Oct 14, 2024 - 01:37
 0  2
मप्रः गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का तीसरा संस्करण आज से, पर्यटक ले सकेंगे प्रकृति के साथ रोमांच का आनंद

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के तीसरे संस्करण की शुरुआत आज (सोमवार) से होने जा रही है। ऑल सीजन टेंट सिटी के साथ पर्यटकों के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य, रोमांचक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का यह बेमिसाल संयोजन होगा।

यह भी पढ़े : बुन्देली संस्कृति को दुनिया में पहचान दिलाने को राई लोकनृत्य कार्यशाला आज से

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मंदसौर के पास गांधीसागर के बैकवाटर्स किनारे स्थापित फॉरेस्ट रिट्रीट रोमांच, मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभवों का एक अद्भुत संगम है। गांधीसागर बैकवाटर्स अपने आप में अद्भुत दर्शनीय पर्यटन स्थल है, जहाँ एक ही स्थान पर गांधीसागर बाँध जलाशय में वाटर एडवेंचर , हिंगलाजगढ़ क़िले में हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभ्यारण्य में वन्यप्राणी सफारी तथा आसपास के ग्रामों में ग्रामीण परिवेश के अलौकिक अनुभव का आनंद लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े : बाँदा का पांच दिवसीय दशहरा : अनोखी परंपरा

मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा इस अत्याधुनिक टेंट सिटी को ऑफबीट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित और प्रस्तुत किया जा रहा है। ऑल सीजन टेंट सिटी में आरामदायक स्टे देने के साथ यह मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को पारंपरिक कला, आकर्षक प्रस्तुतियों और स्थानीय व्यंजनों के माध्यम से प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। यहाँ पर्यटक कई रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। इसमें हॉट एयर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कयाकिंग, मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां होंगी। साथ ही म्यूजिक परफॉर्मेंस भी होंगी। इच्छुक पर्यटक 078087 80899 पर संपर्क कर बुकिंग संबंधी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0