मप्रः मुख्यमंत्री 10 जून को लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करेंगे एक-एक हजार रुपये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार, 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की एक-एक हजार रुपये पहले माह की राशि महिलाओं के खाते में अंतरित..

Jun 9, 2023 - 02:10
Jun 10, 2023 - 02:03
 0  4
मप्रः मुख्यमंत्री 10 जून को लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करेंगे एक-एक हजार रुपये

जबलपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, कलेक्टर - एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

जबलपुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार, 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की एक-एक हजार रुपये पहले माह की राशि महिलाओं के खाते में अंतरित करेंगे। इसके लिए जबलपुर में 10 जून को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह तैयारियों का गुरुवार की देर शाम कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने जायजा लिया।

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड के कलाकारों का धमाकेदार वीडियो सॉन्ग, '4 पेग' ने मचा दी धूम 

मुख्यमंत्री चौहान सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे भव्य समारोह में लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक से एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इसके बाद प्रत्येक माह की 10 तारीख को यह पात्र महिलाओं के खाते में डाली जाएगी।

समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गैरिसन ग्राउंड पहुँचे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौजूद अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था तथा समारोह स्थल की साज-सज्जा के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल एवं सभी सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- चरखारी राजघराने की जयति सिंह को इस वजह से राजा ने पीटा,मामला थाने पहुंचा

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के 10 जून को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के लिये गैरिसन ग्राउंड में विशाल डोम बनाये जा रहे हैं। समारोह में जबलपुर सहित आसपास के जिलों की लाडली बहनाएं भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री चौहान समारोह में की शाम छह बजे सिंगल क्लिक से प्रदेशभर की लाडली बहनाओं के खाते में राशि अंतरित करने के साथ ही बहनों को सम्बोधित भी करेंगे।

समारोह स्थल तक मुख्यमंत्री को सृजन चौक से रथ पर लाया जाएगा। समारोह में मशहूर गायिका प्राजक्ता शुक्रे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी समारोह स्थल पर लगाई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश भर में आयोजित किये गये लाडली बहना सम्मेलनों के छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान विकास एवं निर्माण के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी समारोह में करेंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अवधेश राय हत्याकांड में बड़ा फैसला, ताउम्र जेल में रहेगा मुख्तार अंसारी

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0