पढ़ाई के साथ खेल भी महत्व : डीएम

केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य...

पढ़ाई के साथ खेल भी महत्व : डीएम

केन्द्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद दिवस का हुआ आयोजन

चित्रकूट। केंद्रीय विद्यालय चित्रकूट में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता ने मुख्य अतिथि का हरित पादप से स्वागत एवं बैज तथा कैप पहनाकर सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय बालिका विद्यालय कर्वी की प्रभारी प्राचार्य विनीता वर्मा का भी हरित पादप से स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय तथा सदन के बच्चों ने मार्च पास्ट निकाला। विद्यालय स्पोर्ट्स कैप्टन अभिजीत सिंह ने अनुशासन तथा खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कार्यशाला में महिलाओं, छात्राओं को दी गई कानूनी व सुरक्षा संबंधी जानकारी

डीएम ने विद्यालय के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी महत्व है। कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल से हमेशा जुड़े रहें। छात्राओं से अपील किया कि बेसिक क्षेत्र के साथ माता-पिता का सम्मान करें। इसके बाद सर्वप्रथम रेस, रिले रेस, शॉटपुट प्रतियोगिता हुई। शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए। राजेश कुमार मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनीश, वत्समणि त्रिपाठी, समीर शुक्ला, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रामानुज चतुर्वेदी, बद्रीश शुक्ला, प्रिया, वंदना, सविता जायसवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालित करने में विद्यालय के खेल शिक्षक विनय पांडेय ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : शिक्षक शिवभूषण टीचर्स आईकॉन से होंगे सम्मानित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0