स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130वीं जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हुआ भव्य स्वागत
स्वामी ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राठ में स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित...
हमीरपुर। स्वामी ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राठ में स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130वीं जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उनके साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह का शुभारंभ और मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर हेलीपैड से उतरते ही दोनों माननीयों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अखंड मंदिर में स्वामी जी की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने महाविद्यालय में नव-निर्मित कंप्यूटरीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया।
श्रद्धांजलि सभा में संबोधन
श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद जी के सपने को पूरा करना डबल इंजन की सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने स्वामी ब्रह्मानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को सच्ची श्रद्धांजलि बताया और इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बुंदेलखंड के विकास की दिशा में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों में क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आवास योजनाएं, हर घर जल योजना और शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों को रेखांकित किया।
पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक
कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने निरीक्षण भवन राठ में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम्य विकास और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तीव्र गति से धरातल पर उतारा जाए और सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए जनता तक लाभ पहुंचाया जाए।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत, विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति, विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी, एमएलसी जितेंद्र सेंगर, जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हमीरपुर से अखिलेश सिंह गौर की रिपोर्ट...