नहर व नाले में मिले युवक व युवती के शव, हत्या की आशंका

कोतवाली बबेरू और थाना गिरवा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर मिले शवों से सनसनी फैल गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है, लेकिन..

नहर व नाले में मिले युवक व युवती के शव, हत्या की आशंका

बांदा, कोतवाली बबेरू और थाना गिरवा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर मिले शवों से सनसनी फैल गई है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है, लेकिन घटनाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

पहली घटना कोतवाली बबेरू के मुरवल गांव की है, जहां बांदा-राजपुर मार्ग पर गडरा नाले के पुल के नीचे लगभग 18 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने सुबह करीब 7 बजे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों से युवती की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मृतका ने नारंगी जैकेट, खाकी पैंट और लाल मोजे पहन रखे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका है कि युवती को हत्या के बाद पुल के नीचे फेंका गया हो या उससे जबरदस्ती की गई हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी घटना गिरवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव की है, जहां 39 वर्षीय अतुल गुप्ता का शव खुरहंड नहर में औंधे मुंह पड़ा मिला। अतुल 15 दिसंबर को अपने पिता की गल्ले की दुकान के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।17 दिसंबर की दोपहर 2:45 बजे चरवाहों ने नहर में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अतुल गुप्ता के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया। शुरुआती जांच में प्रतीत होता है कि अतुल को अगवा कर हत्या कर दी गई और शव नहर के पास फेंक दिया गया।

मृतक के परिवार में पत्नी गुड़िया और चार साल की बेटी हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अतुल अपने पिता के काम में मदद करते थे और घर से दुकान महज एक किलोमीटर की दूरी पर थी।पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी है। युवती और अतुल गुप्ता की मौत ने क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
2
sad
0
wow
0