भोपाल : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, ढाई करोड़ रुपये नगद बरामद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा...

Dec 19, 2024 - 16:02
Dec 19, 2024 - 16:06
 0  2
भोपाल : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, ढाई करोड़ रुपये नगद बरामद

40 किलो चांदी समेत, सोने के गहने और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में लोकायुक्त को सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर से ढाई करोड़ रुपये नगदी, 40 किलो चांदी, सोने के गहने, विदेशी मुद्रा और बेनामी चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल जांच जारी है।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड गाँव - गाँव, पांव - पांव यात्रा 26 दिसम्बर से होगी

लोकायुक्त के एडीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। सुबह 7 बजे दो टीमों को उसके अलग-अलग ठिकानों पर रवाना किया गया था। उसके खिलाफ पहले शिकायत मिली थी। इसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। है। भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में उनकी संपत्ति होने के प्रमाण लोकायुक्त को मिले हैं। अब तक की कार्रवाई में सौरभ के एक होटल और एक स्कूल में निवेश के प्रमाण भी लोकायुक्त टीम को मिले हैं।

यह भी पढ़े : मप्र : रीवा में एक ही दिन में 2 मरीजों का हुआ सफल किडनी प्रत्यारोपण, उप मुख्यमंत्री शुक्‍ल ने दी बधाई

गौरतलब है कि सौरभ शर्मा परिवहन विभाग (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) में आरक्षक रहे हैं। एक साल पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया था और अभी वह रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनके पिता पहले परिवहन विभाग में पदस्थ रहे हैं। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले सौरभ साधारण परिवार से थे। चंद साल की नौकरी में ही रहन-सहन बदल गया था। इसकी शिकायत विभाग सहित अन्य स्थानों पर की जाने लगीं। इस पर सौरभ ने वीआरएस लेने का फैसला लिया। इसके बाद भोपाल के कई नामचीन बिल्डरों के साथ प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने लगे। सौरभ ने महज 12 साल की नौकरी में प्रदेश भर में करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा किया है। सौरभ शर्मा फिलहाल दुबई में हैं। घर में केवल मां और नौकर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0