झलोखर के जाल बाबा मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन

विकास खंड के झलोखर गांव में स्थित जाल बाबा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया...

झलोखर के जाल बाबा मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन

कुरारा/हमीरपुर। विकास खंड के झलोखर गांव में स्थित जाल बाबा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत अखंड रामायण पाठ से हुई, जिसमें चार गांवों के श्रद्धालुओं ने दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया और धार्मिक आयोजन में भाग लिया।

आज मेले के अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें झलोखर, पतारा, हरेहटा, शीतलपुर, कुसमरा, खिरवा, पारा कंदौर, रिठारी और जल्ला सहित कई गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

जाल बाबा गौर वंश के थे और उनका जीवन माँ भुवनेश्वरी की भक्ति में समर्पित था। उनके वंशज आज भी शादी के बाद 'हाथा रखवाने' की परंपरा निभाते हुए मंदिर आते हैं।

इस आयोजन में नीरज गुप्ता, कल्लू गुप्ता, सीटू तिवारी, कालका प्रसाद सविता, मधुकर तिवारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

हमीरपुर से अखिलेश सिंह गौर की रिपोर्ट... 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0