थप्पड़बाज सनकी इंस्पेक्टर हुआ निलंबित, विभागीय जांच शुरू

उच्चाधिकारियों द्वारा अक्सर थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी जाती है...

थप्पड़बाज सनकी इंस्पेक्टर हुआ निलंबित, विभागीय जांच शुरू

युवक के साथ समस्या लेकर पहुंचे दोस्त को मारे थे ताबड़तोड़ थप्पड़

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये अधिकारी

झांसी। उच्चाधिकारियों द्वारा अक्सर थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी जाती है। यह भी बताया जाता है कि समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान करे। किसी भी फरियादी के साथ थाने में अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए। लेकिन इसका पालन किस प्रकार होता है यह बीते रोज वायरल हुए जिले के मऊरानीपुर थाने के वीडियो से समझा जा सकता है। जिसके वायरल होने पर पुलिस विभाग को शर्मसार होने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि थाने में फरियादी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अफसरों ने उसे संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो कुछ सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण सर्दी में इजाफा, बुजुर्ग और हृदय रोगियों के लिए खतरनाक

बुधवार को शोशल मीडिया पर मऊरानीपुर थाना में एक फरियादी को सुनवाई के दौरान थप्पड़ों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने तत्काल प्रभाव से वीडियो में थप्पड़ मारते दिख रहे मऊरानीपुर थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया। यही नहीं पूरे प्रकरण में जांच के आदेश जारी कर दिए है। वहीं बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब तीन से चार सप्ताह पुराना है। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि वायरल वीडियो को देखते हुए इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

यह भी पढ़े : महोबा : राजमार्ग में डंपर और कार की भिडंत में गर्भवती महिला सिपाही की दर्दनाक मौत

दरअसल मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव निवासी एक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। करीब एक माह पहले युवक थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था। वह अपने साथ पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था। सतेंद्र ने बताया- दोस्त के नाते वह थाने चला गया था। वहां इंस्पेक्टर सुधाकर दोस्त को जेल भेजने की धमकी देने लगे। तब उसने उनसे कह दिया कि ऐसे कैसे जेल भेज दोगे। इस पर इंस्पेक्टर भड़क गए और उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए नाम पूछने लगे। दादा का नाम नहीं बता पाया तो बुरी तरह मारपीट की। 20 मिनट तक थाने में बैठाकर रखा। तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0