जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं...

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : बाँदा : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मुख्यमंत्री का दौरा संपन्न, आयोजन रहा सुव्यवस्थित

जनसुनवाई में लगभग 101 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाधान कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को इन शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि सभी एसडीएम, बीडीओ और संबंधित अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें और जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांदा - चित्रकूट दौरे पर, तेरहवीं संस्कार में होंगे शामिल

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई, आईजीआरएस और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर समाधान करें और उसकी आख्या समय पर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है।

हमीरपुर से अखिलेश सिंह गौर की रिपोर्ट... 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0