बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, जिले भर में विरोध प्रदर्शन

जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कोटा में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों...

बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, जिले भर में विरोध प्रदर्शन

दमोह। जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कोटा में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना ने जिले भर में आक्रोश फैला दिया है। ग्रामवासियों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कलेक्टर के नाम हटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और नई प्रतिमा स्थापित करने की माँग की।

घटना और विरोध प्रदर्शन

ग्राम कोटा में सामाजिक लोगों और पंचायत के सहयोग से स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर गंभीर क्षति के निशान पाए गए हैं। इस कृत्य के खिलाफ अहिरवार समाज और अन्य सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।
युवा नेता कोमल अहिरवार और समाज के कई लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर दूसरी प्रतिमा लगवाने और दोषियों की गिरफ्तारी की माँग की। विरोध कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा और प्रदेश सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा।

प्रशासन का बयान

पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि थाना पटेरा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए फिंगरप्रिंटिंग और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। घटना स्थल पर एसडीएम हटा राकेश मरकाम, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी हटा धर्मेंद्र उपाध्याय और पटेरा थाना प्रभारी अमित मिश्रा समेत पुलिस बल तैनात है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को जल्द ही ठीक कर पुनः स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : जालौन मे लोकसभा में अमित शाह के बयान पर भड़के सपाई, डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्थिति पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

ज्ञापन सौंपा गया

इस घटना के विरोध में कोमल अहिरवार और निमरमुंडा सरपंच समेत कई ग्रामवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और नई प्रतिमा लगाने की माँग की।

यह भी पढ़े : बाँदा : उद्योगों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ

आगामी कदम

प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई में देरी होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

इम्तियाज़ चिश्ती की रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0