कार्यशाला में महिलाओं, छात्राओं को दी गई कानूनी व सुरक्षा संबंधी जानकारी

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर...

कार्यशाला में महिलाओं, छात्राओं को दी गई कानूनी व सुरक्षा संबंधी जानकारी

महिलाओं को सशक्त बनाएगी शासन की योजनाएं : डीएम

हाईस्कूल व इंटर की मेधावी छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान, स्वावलंबन के लिए संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी सहायता, विधि सहायता, सामाजिक सशक्तिकरण से संबंधित सत्र एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन ऑडिटोरियम भवन सोनपुर में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। 

डीएम ने कहां कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति में महिलाओं को कानूनी सहायता, सामाजिक सशक्तिकरण व मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र महिलाओं को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाया गया है कि वह भी समझे कि बच्चा पैदा तो होता है लेकिन बच्चों की देखभाल स्वास्थ्य कैसे करें यह जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई गई है जो महिलाओं को सशक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी एक बड़ा हथियार है जो छोटे शहर में रहकर बड़े शहरों से कार्य किए जा सकते है। इनका उपयोग करना चाहिए न कि दुरुपयोग। डीएम ने कहा कि चुप्पी तोड़ो कुछ तो बोलो के अंतर्गत जब तक कोई समस्या नहीं बताएंगे तब तक नहीं जान पाएंगे। माता-पिता व अध्यापक की बातों को माने। उनकी बातों को इग्नोर न करें। वे हमेशा भलाई के लिए बताएंगे। छात्राओं एवं महिलाओं से कहा कि समाज बेटियों को नहीं बढ़ने देना चाहता हैं। ऐसे में पढ़ाई कर आगे बढ़े। समूह बनकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि बहुत सी महिलाएं खेती में कार्य कर रही हैं। फर्म, कंपनियों को अपना एफपीओ के माध्यम से उत्पादन बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति भी एक प्लेटफार्म होता है। उन्होंने कहा कि गलत परंपराओं को छोड़ना पड़ेगा। गलत मानसिकता से उबरना होगा। उन्होंने कहा कि भूत पिशाच एक मानसिक बीमारी होती है। इससे बचे। भारत सरकार की योजना है कि महिलाओं को फ्री में कानूनी सहायता दी जाती है। इसका लाभ उठाएं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : शिक्षक शिवभूषण टीचर्स आईकॉन से होंगे सम्मानित

पुलिस अधीक्षक ने प्राचीन काल में महिलाओं की दशा का वर्णन करते हुए कहा कि 21वीं सदी में प्रवेश के बाद महिलाओं को सम्मान देने की बातें बताएं। उन्होंने कहा कि नारी की जो गौरव गाथा है  उससे सभी लोग अवगत हैं। उन्होंने कहा कि जब आधी रात को आभूषण पहने महिला अकेली चली जाती है तब माना जाएगा कि महिला सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बेटा बचा रहेगा तो बेटियां बची रहेगी। कहा कि बेटे संस्कारिक होंगे तो बेटियां सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों की मोबाइल को परिवार वाले चेक करते हैं तो उसी तरह बेटों के भी मोबाइल को परिवार चेक करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के बहुत से टोल फ्री नंबर है जो हर समय सहायता में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं संवेदनशीलता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। कहा कि मिशन शक्ति में पुलिस विभाग के 10 अभियान चलाया जा रहा है। यह महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े हैं। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने छात्राओं एवं महिलाओं से कहा कि अपनी गली मोहल्ले में लड़कियों को बताएं तो जागरूकता हो सकती है। महिलाएं उत्पीड़न से बचने के लिए जो अधिकार दिए गए हैं उसका उपयोग करें। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलू मेनवाल ने कहा कि संविधान में अनुच्छेद 19 के अंतर्गत बोलने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर विशेष अधिनियम भी बनाए गए हैं। किसी भी लिंग जाति धर्म पर विभेद नहीं होगा। महिलाओं के लिए विशेष कानून बनाया गया है। न्यायालय एवं पुलिस हेल्प डेस्क सेंटर पर अपनी समस्या बता सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस आरक्षी पल्लवी देवी ने सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के सम्मान में चलाए जा रहे 112, 1076, 108, 1098, 1930 सेवा के बारे में बताया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय शिवरामपुर की राधा पांडे ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वयं सहायता समूह की सविता देवी ने महिलाओं के सुरक्षा एवं सम्मान के बारे में विचार रखे। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पीआरवी कमांडर व टीम को सराहनीय कार्य के लिए किया सम्मानित

इस अवसर पर यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल में प्रथम दीपा देवी, द्वितीय राखी देवी, तृतीय मुस्कान देवी एवं इंटरमीडिएट में प्रथम काव्य रघुवंशी, द्वितीय पूजा देवी, तृतीय प्रियंका देवी एवं सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल अनन्या सिंह प्रथम, नव्या केसरवानी द्वितीय, उन्नति पांडेय तृतीय, इंटरमीडिएट से शालिनी वर्मा प्रथम, आदिति गुप्ता द्वितीय, स्नेहा यादव तृतीय को क्रमशः तीन हजार, दो हजार एवं एक हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, सदर एसडीएम पूजा साहू, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0