डीएम ने एलिम्को केन्द्र का किया शुभारंभ, दिव्यांगों को बांटे गए सहायक उपकरण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने भारत सरकार की राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के...

डीएम ने एलिम्को केन्द्र का किया शुभारंभ, दिव्यांगों को बांटे गए सहायक उपकरण

अब जिले में ही दिव्यांगों को मिलेंगें उपकरण

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने भारत सरकार की राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के निशुल्क जीवन सहायता उपकरण प्राप्त करने के लिए वितरण शिविर का शुभारंभ मातृ एवं शिशु अस्पताल खोह में फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर ने किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पढ़ाई के साथ खेल भी महत्व : डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण कैंप लगाए जाते थे, लेकिन अब जनपद में ही केंद्र बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन असहाय व्यक्ति को जरूरत रहेगी वह आवश्यक दस्तावेज लेकर प्राप्त कर सकता है। चित्रकूट के प्रेरणा स्रोत स्वामी रामभद्राचार्य ने विश्वविद्यालय बनाकर प्रदेश सरकार को दिया। उन्हीं के प्रेरणा से यह केंद्र बना है। कहा कि अब यह स्थाई केंद्र रहेगा। उन्होंने कहा कि एलिम्को कानपुर से बने उपकरण भारत व विदेश में भी जाता है। कहा कि लगभग 30 लाख 5 हजार उपकरण वितरण किया जाएगा जो बड़ी उपलब्धि है। सीडीओ अमृतपाल कौर व सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड भी दिया जा रहा है। पहले गरीब व्यक्ति अपनी खेती बेचकर इलाज करते थे लेकिन अब सरकार उनके साथ खड़ी है। अब 5 लाख का इलाज मुफ्त में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : कार्यशाला में महिलाओं, छात्राओं को दी गई कानूनी व सुरक्षा संबंधी जानकारी

इस अवसर पर निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण कैंप में मोटरराइज्ड  ट्राई साइकिल 24, बैसाखी 12, वाकिंग स्टिक 158, विजुअल इपेयर्ड किट एक, व्हीलचेयर 132, सिलिकॉन तकिया 121, कमर की बेल्ट 160, घुटने की बेल्ट 322, कान की मशीन 4, टीएलएम किट एक वितरण किया गया। इस दौरान कंबल भी बांटे गए। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक विपणन एलिम्को शशि त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक वित्त एलिम्को मनोज त्रिपाठी, सहायक प्रबंधक एवं प्रभारी प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र एलिम्को पंकज द्विवेदी, अवर प्रबंधक एलिम्को रोहित वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0