जिलाधिकारी ने सर्द रात में सड़क पर उतरकर नगर पालिका के अलाव की व्यवस्था परखी
शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार की देर रात शहर के जिला अस्पताल...
जालौन। शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार की देर रात शहर के जिला अस्पताल, शहीद भगत चौराहा, रेलवे स्टेशन उरई व कोंच नगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मारकंडेश्वर तिराहा पर नगर पालिका द्वारा जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्था की हकीकत जानी, जो सुचारू रूप से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे थे।
यह भी पढ़े : महोबा : राजमार्ग में डंपर और कार की भिडंत में गर्भवती महिला सिपाही की दर्दनाक मौत
इसके बाद उन्होंने कोंच रेलवे स्टेशन जाकर रात्रि के समय आने वाली ट्रेन से के यात्रियों से बात की, इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर जल रहे अलाव की भी व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सीएचसी में पहुंचकर मरीजों से वार्ता कर हाल जाना, साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं, अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में गंदगी मिलने पर त्वरित साफ-सफाई कराई गई, तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मरीजों के तीमारदारों से बात करते हुए उन्हें कंबल का भी वितरण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से यह साफ निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाए। इसके लिए उपजिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर सर्दी को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : प्रयागराज में तैनात दरोगा को बांदा में जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि रैन बसेरा व आश्रय शेल्टर होम में खुले आसमान में सोने वाले व्यक्तियों के लिए व्यवस्था की गई है, जनपद में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सोते हुए नहीं पाया गया। सभी जगह रेन बसेरे बनवाए गए है, साथ ही अलाव भी नगर पालिका और प्रशासन की तरफ से जलवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जरूरतमंद लोगों को लगातार कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान में सोने न दिया जाए, रैनबसेरे बने है वहां पर और आश्रय शेल्टर होम में पहुंचाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार