रोडवेज बस चालक-परिचालक से लूटपाट
झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के शहर की मंदाकिनी पुल के पास दिन दहाड़े रोडवेज बस में सवार बदमाशों ने चालक व परिचालक के साथ...
-विरोध करने पर मारपीट कर बस को क्षतिग्रस्त किया
चित्रकूट, झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के शहर की मंदाकिनी पुल के पास दिन दहाड़े रोडवेज बस में सवार बदमाशों ने चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर बदमाशों ने बस के शीशे व दरवाजे को तोडकर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें- व्यवसायिक केन्द्र के संचालकों की डीएम ने ली क्लास,दिये ये निर्देश
पूरी बस में हडकंप मच गया। यात्री किसी तरह जान बचाकर दरवाजे से कूदकर भाग निकले। मामले की जानकारी होने पर घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। बदमाश भाग चुके थे।
शुक्रवार की शाम पांच बजे जीरो रोड डिपो की बस बांदा से प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही चित्रकूट जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुग्ध डेयरी के पास पहुंची तो बस में सवार तीन बदमाश परिचालक व चालक के साथ मारपीट करने लगे। बस में १५ अन्य यात्री बैठे थे सभी ने विरोध किया लेकिन एक बदमाश परिचालक के साथ लूटपाट की।
यह भी पढ़ें- इस युगल की शादी में लगा दी गई बंदिशे, फिर भी अमर हो गई लव स्टोरी
दो बदमाश बस के आगे का शीशा व खिडकी के शीशे तो पत्थर से मारकर तोड़ दिया। बस में बैठी सवारियां घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भाग निकलीं। घटना स्थल पर सीओ हर्ष पांडेय, सीतापुर चौकी प्रभारी जर्नादन सिंह, कर्वी कोतवाली की पुलिस टीम पहुंची।
यह भी पढ़ें- विजय कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया
जिनको लोहगरा पुरेवैश प्रयागराज निवासी परिचालक नागेंद्र सिंह व गोलही करछना प्रयागराज निवासी चालक लोकमणि मिश्रा ने जानकारी दी कि बांदा से तीन बदमाश चढ़े थे। जिन्होंने जब बस चित्रकूट जिले के दुग्ध डेयरी के पास पहुंची तो जबरन बस को रुकवा लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने यात्रियों से टिकट के लिए वसूले गए लगभग 15 हजार रुपये लूट कर भाग गये।
यह भी पढ़ें-बेरहम हुई महोबा पुलिस, युवक के प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर, दी अमानवीय सजा