उप्र में 14 से 19 अगस्त के मध्य हल्की से मध्यम वर्षा के आसार
आगामी पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 14 से 19 अगस्त के मध्य तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ...
कानपुर। आगामी पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 14 से 19 अगस्त के मध्य तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार है। यह बुधवार को भारत के मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बुधवार को बताया कि बुधवार दिन को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 84 प्रतिशत और न्यूनतम 87 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा की औसत गति 3.1 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा उत्तर पूर्व चली। कानपुर नगर के आस—पास 0.4 मिली मीटर वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पैदल मार्च निकाल कर्मचारियों ने मनाया स्थापना दिवस
देश भर में मौसम प्रणाली
डॉ. पांडेय ने बताया कि मानसून ट्रफ अब बीकानेर, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, पटना, बांकुरा, दीघा से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के मध्य तक जा रही है। उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे जुड़े क्षेत्रों में समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
उत्तर-पूर्व राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण से बनी ट्रफ दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है।दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। गुजरात और उससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
यह भी पढ़े : जालौन : छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप
रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक एक द्रोणिका फैली हुई है। दक्षिण श्रीलंका और उससे सटे इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है।
24 घंटे के भीतर उप्र की राजधानी समेत 26 जिलों में वर्षा की संभावना
डॉ. पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि 14 अगस्त को अचानक तेज हवाओं, गरज व चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, बरेली, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्द शहर, संभाल, हापुड़, अमरोहा, औरैया, कासगंज, मथुरा, हाथरस, एटा (इटहा), मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर एवं कानपुर देहात में अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार