लखीमपुर खीरी हिंसा : मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को मिली जमानत

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को जमानत दे दी..

Feb 10, 2022 - 06:02
Feb 10, 2022 - 06:02
 0  2
लखीमपुर खीरी हिंसा : मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को मिली जमानत
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को जमानत दे दी..

लखनऊ, 

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को जमानत दे दी। हाई कोर्ट ने 18 जनवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आशीष, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।

यह भी पढ़ें - बेकाबू टैंकर पीआरवी वाहन पर पलटा, दो महिला पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में पिछले साल तीन अक्टूबर को किसानों ने अजय मिश्रा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी किसानों के हुजुम में घुस गयी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इससे किसान उग्र हो गये थे और हिंसा भड़क गयी।

इसमें एक पत्रकार समेत चार की मौत हो गयी थी। इस मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। लखीमपुर खीरी हिंसा को एसआईटी ने सोची-समझी साजिश बताया था। जांच अधिकारी ने आरोपितों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने ये अर्जी स्वीकार कर ली थी।

यह भी पढ़ें - लता मंगेशकर की हालत फिर नाजुक, उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम खरीदेगा 150 नई बसें, तैयारियां शुरू

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2