बाँदा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में मनाया गया किसान सम्मान दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज किसानों से सीधा संवाद किया गया जिसे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से को ऑपरेटिव बैंक में किसानों को दिखाया गया और बाद में..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज किसानों से सीधा संवाद किया गया जिसे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से को ऑपरेटिव बैंक में किसानों को दिखाया गया और बाद में प्रगतिशील किसानों को बैंक के महाप्रबंधक दिनेश दीक्षित द्वारा सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : मनरेगा में घोटाले का आरोपी ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष कुमार गिरफ्तार
शहर की गुलरनाका स्थित ऑल बांदा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में महाप्रबंधक दिनेश दीक्षित तथा शिव चरण शुक्ला जिला अध्यक्ष सहकार भारती द्वारा भारतमाता व सहकार भारती के संस्थापक श्री लक्ष्मण राव ईमानदार के चित्र में माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बैंक के महाप्रबंधक ने प्रगतिशील किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर किसान मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष राममिलन तिवारी ने किसानों को शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया तथा बैंक के कर्मचारियों द्वारा किसानों के खातों में आने वाली किसान सम्मान निधि का अंतरण किया गया।
यह भी पढ़ें - बुन्देली विरासत : वेदों में दर्ज है तपोभूमि बाँदा
कार्यक्रम के दौरान जब प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद कर रहे थे तब एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बैंक में मौजूद किसानों को प्रसारण दिखाया गया, जिससे किसान प्रभावित नजर आए। कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों सहित सुनील दीक्षित ,अखिलेश अवस्थी, दिनेश गुप्ता दद्दा, शिव विहारी सत्यनारायण शुक्ला, मातादीन ग्राम प्रधान जमालपुर, सचिन चतुर्वेदी, पशुपति नाथ तिवारी विमलेश त्रिपाठी, दिनेश सिंह जिला अध्यक्ष किसान मंच व शिव मोहन सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण की बड़ी कीमत हरियाली को चुकानी पड़ी लेकिन ..!