भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी रखें – पीपल मैन डॉ. सिंह की अपील

भीषण गर्मी की दस्तक के साथ तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने इंसानों के साथ-साथ निरीह पक्षियों के जीवन...

Apr 5, 2025 - 11:11
Apr 5, 2025 - 11:15
 0  7
भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी रखें – पीपल मैन डॉ. सिंह की अपील

बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन से पक्षियों को हो रहा नुकसान, लोगों से की दाने-पानी की व्यवस्था करने की अपील

कानपुर। भीषण गर्मी की दस्तक के साथ तापमान में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने इंसानों के साथ-साथ निरीह पक्षियों के जीवन को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। ऐसे समय में पर्यावरणविद एवं रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. रघुराज प्रताप सिंह ने देशवासियों से एक मार्मिक अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने घरों की छतों और आंगनों में पक्षियों के लिए पानी और दाना जरूर रखें, ताकि चिलचिलाती गर्मी में उन्हें राहत मिल सके।

डॉ. सिंह ने कहा, "गर्मी के मौसम में पानी की सबसे अधिक आवश्यकता पक्षियों को होती है, लेकिन शहरीकरण और हरियाली की कमी के चलते उनके पास न तो पेड़ बचे हैं और न ही सुरक्षित जल के स्रोत। ऐसे में अगर हम अपने घरों के कोनों में एक छोटी कटोरी पानी भी रख दें, तो यह उनके जीवन के लिए संजीवनी बन सकती है।"

उन्होंने आगे कहा कि पक्षियों की देखभाल केवल दया का विषय नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि पक्षी जैव विविधता के प्रमुख घटक हैं और उनका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।

डॉ. सिंह ने चेताया कि जलवायु परिवर्तन और तापमान में बढ़ोत्तरी का सबसे अधिक प्रभाव इन बेज़ुबान प्राणियों पर पड़ता है। जैसे-जैसे गर्मी का स्तर बढ़ेगा, वैसे-वैसे पक्षियों के लिए जल संकट और भी गहरा होता जाएगा। इससे न केवल उनकी संख्या में गिरावट आएगी, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन भी बिगड़ेगा।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, "हम सभी यदि अपने घरों में एक छोटी सी पहल करें—छतों पर पानी की कटोरी और थोड़ा सा दाना रखें—तो इससे न सिर्फ पक्षियों को राहत मिलेगी, बल्कि हमारा घर और वातावरण भी उनकी चहचहाहट से जीवंत बना रहेगा।"

देशवासियों से अपील करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, "मैं आप सभी से निवेदन करता हूँ कि इस गर्मी में आप अपने घरों में पक्षियों के लिए पीने के पानी और खाने की व्यवस्था जरूर करें। यह छोटा-सा कदम पर्यावरण की बड़ी सेवा साबित हो सकता है। आइए, इस गर्मी में हम सब मिलकर इन बेज़ुबान प्राणियों की रक्षा करें।"

लेखक:
डॉ. रघुराज प्रताप सिंह
(संस्थापक – रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन, पीपल मैन ऑफ इंडिया एवं पर्यावरणविद्)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0