उत्तर प्रदेश : कामाख्या-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन सात अक्टूबर से बहाल

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अलीपुर द्वार मंडल के कोललग्राम गुमानी हट खंड पर नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य..

उत्तर प्रदेश : कामाख्या-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन सात अक्टूबर से बहाल
रेलवे ट्रैन (railway train)

  • पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अलीपुर द्वार मंडल के कोललग्राम गुमानी हट खंड पर नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो जाने पर मंगलवार को
  • कामाख्या-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन (05621) को सात अक्टूबर से बहाल करने का निर्णय लिया है। इससे नवरात्रि में यात्रियों को राहत मिलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अलीपुर द्वार मंडल के कोललग्राम गुमानी हट खंड पर नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य समय से पहले पूरा हो जाने से दो ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 05621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर से कामाख्या से अपने निर्धारित समय से चलाई जाएगी।

इसी तरह से 05622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या स्टेशन ट्रेन 08 अक्टूबर से आनन्द विहार से अपने निर्धारित समय से चलाई जाएगी। इससे नवरात्रि में यात्रियों को राहत मिलेगी। इन दोनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें - तेजस एक्सप्रेस के लेट होने की वजह से यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : अब अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन अहमदाबाद से आसनसोल जाएगी !

यह भी पढ़ें - फिर साथ नजर आये अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1