अयोध्या में शुरु हुआ झूला मेला, रामलला के लिए बना 21 किलो चांदी का झूला
राम नगरी अयोध्या में बुधवार से सावन झूला मेला प्रारम्भ हो गया। यह मेला रक्षा बन्धन पर्व तक जारी रहेगा। हालांकि इस बार कोरोना..
राम नगरी अयोध्या में बुधवार से सावन झूला मेला प्रारम्भ हो गया। यह मेला रक्षा बन्धन पर्व तक जारी रहेगा। हालांकि इस बार कोरोना के कारण इस आयोजन को सीमित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में चल रही परियोजनाओं को दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देेश
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से अयोध्या में झूला मेला प्रारम्भ हुआ। इस मेला उत्सव में अयोध्या के मन्दिरों में भगवान को झूला पर रक्षा बन्धन पर्व तक झुलाया जायेगा। साथ में गीत भी सुनाये जाएँगे।
चंपत राय ने बताया कि रामलला के लिये 21 किलो चांदी का भव्य झूला बनवाया गया है। इस झूले को आज प्रभु को समर्पित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - यूपी में अब शनिवार का लॉकडाउन समाप्त, रविवार को रहेगी बंदी
हि.स