छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कम्प
हज़रत निज़ामुद्दीन से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम की खबर पर सनसनी फैल गई...

यात्रियों ने करीब 400 किमी तक की दहशत में यात्रा
झांसी। हज़रत निज़ामुद्दीन से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम की खबर पर सनसनी फैल गई। ट्रेन के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर सभी कोच को खाली करवा कर लगभग एक घंटा आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वायड द्वारा छानबीन की गई। जब बम नहीं मिला तब जाकर राहत की सांस ली गई और ट्रेन को रवाना किया गया। इस घटनाक्रम ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि सूचना दिल्ली से चलने के बाद दी गई थी, किंतु दिल्ली से झांसी के बीच कई बड़े स्टेशन होने के बाबजूद भी ट्रेन को कहीं भी रोककर चेक नहीं किया गया। करीब 400 किमी तक लोगों ने मौत की दहशत में यात्रा की।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजना में बाँदा जनपद को मिला प्रदेश में पाँचवाँ स्थान
दरअसल, हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शुक्रवार सायं 5.55 बजे रवाना हुई। ट्रेन चलने के लगभग 10 मिनट बाद रेल मदद पर सूचना दी गई कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम है। सूचना देने वाले ने खुद को रेल उपयोगकर्ता बताया था। लेकिन जब तक सूचना मिली ट्रेन अपना स्टेशन छोड़ चुकी थी। इसके बाद अगला स्टॉपेज 400 किमी दूर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन था, किंतु रेल मशीनरी की लापरवाही के चलते ट्रेन को फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, धौलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े स्टेशन पर रोक कर चेकिंग की जरूरत महसूस नहीं की गई और सर्च के लिए 400 किलोमीटर दूर ट्रेन का अगला स्टॉपेज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तय किया गया।
यह भी पढ़े : बाँदा : पेट्रोल पंप पर हमला : ऑनलाइन भुगतान विवाद में सेल्समैन को गोली मारी
झांसी में सुरक्षा मशीनरी सतर्क हो गई और ट्रेन आने से पहले सुरक्षा बलों ने प्लेटफॉर्म नंबर दो को खाली करवा कर छावनी में तब्दील कर दिया। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसे ही अपने निर्धारित समय से 9 मिनट की देरी से रात 11.31 बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो यहां पहले से मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण और स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी ने जिले की पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड और बम निरोधी दस्ते के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। ट्रेन के सभी कोच लगेज सहित तुरंत खाली कराए गए। सभी कोच में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वायड ने यात्रियों के लगेज की भी जांच की। लगभग एक घंटा तक चले सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। इसके बाद ही सभी ने राहत की सांस ली। वहीं, झांसी से ट्रेन को रात 12.24 बजे आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।
फिलहाल इस घटनाक्रम में रेल मदद पर सूचना देने वाले की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। सूचना देने वाले ने दिल्ली से लेकर लखनऊ और झांसी तक हड़कम्प मचा दिया।
इनका है कहना
इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने बताया कि रेल मदद से सूचना मिली थी। इसके चलते स्थानीय प्रशासन समेत डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते द्वारा सभी कोच तलाशे गए कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






