झाँसी: मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी ने किया बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में जालौन के करन सिंह ने मारी बाजी..

झाँसी: मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी ने किया बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता में जालौन के करन सिंह ने मारी बाजी।

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता जिला एथलेटिक्स संघ एवं ग्रामीण खेलकूद एवं युवा फेडरेशन के तत्वाधान में 3000 मीटर की दौड़ ओपन वर्ग के बीच भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज बालाजी रोड पर संपन्न हुई, जिसमें युवा वर्ग ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक डॉ. संदीप सरावगी मंच पर बैठे सभी सम्मानित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व प्रतिभागियों को सम्मानित किया। वही मैराथन दौड़ में विजयी हुए प्रथम विजेता को रु० 11000 का पुरस्कार द्वितीय विजेता को रु० 7500 का पुरस्कार तृतीय विजेता को रु० 5000 का पुरस्कार एवं 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें - यूपी में सात चरणों में होंगेे चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना

यह भी पढ़ें - बांदा में बढी कोरोना मरीजों की रफ्तार, सीएमओ सहित एक दिन में 19 संक्रमित

डॉ संदीप सरावगी ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आप जो कार्य कर रहे हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छी पहल होगी और ऐसी प्रतिभागियों के लिए हर संभव मदद के लिए निस्वार्थ भाव से खड़ा हूं।
   

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राधेश्याम जी, श्री पवन सरावगी, आनंद कुमार शिवहरे, अवध किशोर जी, मनोज श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। प्रथम विजेता करन परिहार जालौन द्वितीय पुरुस्कार पुष्पेंद्र यादव मडौरा झांसी, तृतीय विजेता हरीनिवास दुबे डाबरौनकला रहे l

साथ ही 10 प्रतिभागियों को 1000 रुपए की धनराशि से पुरुस्कृत किया गया l इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - महिला के बालों पर थूकने वाला हेयर स्टाइलिस्ट बीजेपी का सदस्य, महिला आयोग ने दिये कार्रवाई निर्देश

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2