यूपी में सात चरणों में होंगेे चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त नें कहा कि डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक।

Jan 8, 2022 - 06:08
Jan 8, 2022 - 08:17
 0  1
यूपी में सात चरणों में होंगेे चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना
  • यूपी सहित पांच राज्यों में  चुनावी बिगुल, आचार संहिता लागू

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्राने दिल्ली में प्रेस वार्ता करते हुए आचार संहिता और पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें दौर का मतदान होगा।  10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें - जनता का मिल रहा जबरदस्त आर्शीवाद, फिर बनेंगी भाजपा सरकार : केशव प्रसाद मौर्य

रैली, रोड शो और पदयात्रा की अनुमति नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त नें कहा कि डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी। नुक्कड़ सभा, बाइक रैली पर भी रोक। कैंपेन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी।  घर-घर जाकर पांच लोगों को प्रचार करने की अनुमति। जीत के बाद विजय जुलूस पर रोक रहेगी।80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

कहा कि हर राज्य की विधानसभा सीट का कार्यकाल पांच साल ही रह सकता है। समय पर चुनाव कराना लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी है। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी ऐसे होंगे, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। उन्हें एहतियाती अतिरिक्त खुराक भी दी जा सकेगी।सभी चुनावकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी। टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोका जाएगा। गैरकानूनी पैसे-शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - महिला के बालों पर थूकने वाला हेयर स्टाइलिस्ट बीजेपी का सदस्य, महिला आयोग ने दिये कार्रवाई निर्देश

पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की संख्या में कमी के कारण हमें मतदान केंद्रों को बढ़ाकर 30,330 करना होगा। इससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 हो गई है।

उम्मीदवारों को नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबारों, टीवी चौनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी। राजनीतिक दलों को भी यह बताना होगा कि ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को उन्होंने क्यों चुना है। ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी एप पर भी उपलब्ध होगी।

24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। 11.04 लाख महिलाएं पहली बार मतदान करेंगी। 18.34 करोड़ मतदाता इस बार चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इनमें 8.55 करोड़ महिलाएं हैं।चुनाव आयोग ने कहा -पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 690 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है।- कोरोना में चुनाव कराना महत्वपूर्ण है। इसके लिए नए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं। कुछ तैयारियां भी की गई हैं। हमने इस बार तीन उद्देश्यों पर काम किया है।

यह भी पढ़ें - कुछ ही घन्टों में यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा

 उत्तर प्रदेश का पहला चरण

सीटें 58
जिले 11
अधिसूचना 14 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी
नामांकन की जांच 24 जनवरी
नाम वापसी 27 जनवरी
मतदान 10 फरवरी 
 
दूसरा चरण 
सीटें 55
जिले 9
अधिसूचना 21 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी
नामांकन की जांच 29 जनवरी
नाम वापसी 31 जनवरी
मतदान 14 फरवरी 
 
तीसरा चरण
सीटें 59
जिले 16
अधिसूचना 25 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी
नामांकन की जांच 2 फरवरी
नाम वापसी 4 फरवरी
मतदान 20 फरवरी
 
चौथा चरण
सीटें 60
जिले 9
अधिसूचना 27 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी
नामांकन की जांच 4 फरवरी
नाम वापसी 7 फरवरी
मतदान 23 फरवरी
 
पांचवां चरण 
सीटें 60
जिले 11
अधिसूचना 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी
नामांकन की जांच 9 फरवरी
नाम वापसी 11 फरवरी
मतदान 27 फरवरी
 
छठा चरण 
सीटें 57
जिले 10
अधिसूचना 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी
नामांकन की जांच 14 फरवरी
नाम वापसी 16 फरवरी
मतदान 3 मार्च
 
सातवां चरण
सीटें 54 
जिले 9
अधिसूचना 10 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी
नामांकन की जांच 18 फरवरी
नाम वापसी 21 फरवरी
मतदान 7 मार्च
 
पहले चरण में इन 11 जिलों में होगा चुनाव
शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा। 
 
दूसरे चरण में इन नौ जिलों में पड़ेंगे वोट
सहारनपुर, बदायूं, बिजनौर, अमरोहा, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और बरेली।  
 
तीसरे चरण में इन 16 जिलों में वोटिंग
कासगंज, एटा, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इटावा।
 
चौथे चरण में इन नौ जिलों में मतदान
पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर।

यह भी पढ़ें - बांदा और चित्रकूट में कोरोना ने पैर पसारे, बांदा में तीन और चित्रकूट में 4 मरीज मिले 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.