झाँसी, ललितपुर को मिली मुंबई के लिए ये नई ट्रेन, चलेगी गोरखपुर से लोकमान्य तिलक

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर 01060 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार..

May 23, 2022 - 08:02
May 23, 2022 - 08:09
 0  1
झाँसी, ललितपुर को मिली मुंबई के लिए ये नई ट्रेन, चलेगी गोरखपुर से लोकमान्य तिलक
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर 01060 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार 23 मई 2022,  दोपहर 01 बजे से शुरू कर दिया। इसका संचालन अब 30 मई को भी किया जाएगा। इससे मुम्बई जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 01060 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार दोपहर 01 बजे से गोरखपुर स्टेशन से लखनऊ होकर शुरू कर दिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन अयोध्या से 16:35 बजे, अयोध्या कैंट से 05 बजे और लखनऊ से रात 08:40 बजे रवाना होकर कानपुर के रास्ते अगले दिन रात 10:15 बजे 1,708 किलोमीटर की दूरी तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन अब 30 मई को भी किया जाएगा। इसी तरह से 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब लखनऊ होकर 29 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - लखनऊ से दिल्ली, डबलडेकर और तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों की डिमांड के बाद शुरू, लेकिन यात्री नहीं

यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 12:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 03:40 बजे लखनऊ के चारबाग होते हुए अयोध्या कैंट के रास्ते 1,707 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, पोखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी), ललितपुर, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और थाणे आदि स्टेशनों पर होगा। और अधिक जानकारी के लिए गाडी संख्या 01059 - 01060 को irctc की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - भारत में पहली बार 31 मई को सभी ट्रेनों के पहिए एक साथ थम जायेंगे ?

यह भी पढ़ें - केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत केन नदी में बनेंगे दो बैराज, केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2