पुलिस को देख जुआ खेल रहा युवक तालाब में कूदा, मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बबीना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को देख तालाब किनारे ताश खेल रहे...

Sep 2, 2025 - 13:44
Sep 2, 2025 - 13:45
 0  42
पुलिस को देख जुआ खेल रहा युवक तालाब में कूदा, मौत

एसएसपी ने चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में बबीना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को देख तालाब किनारे ताश खेल रहे जुआरियाें में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक जुआरी युवक तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी माैत हाे गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से मृतक युवक का शव मंगलवार सुबह बरामद हो सका। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते बेटे की जान गई है। इस मामले में बीएचईएल चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों समेत को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र के खैलार गांव में बीती शाम कुछ लोग तालाब के किनारे जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान बीएचईएल चौकी इंचार्ज नीतीश राणा दो सिपाहियों के साथ जुआरियाें की धरपकड़ के लिए पहुंच गए। पुलिस को देख जुआरियों में खलबली मच गई और उनमें एक कारोबारी रविन्द्र जोशी तालाब में कूद गया। बारिश के चलते तालाब में पानी अधिक हाेने के चलते वह डूब गया। इस जानकारी के फैलते ही माैके पर काफी भीड़ पहुंच गई और लोगों ने झांसी ललितपुर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।

इस सूचना पर वह (एसपी सिटी) सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुलवाया जा सका। इस मामले में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने चौकी प्रभारी नीतीश राणा और दाे सिपाहियों समेत तीन पुलिस कर्मियाें काे लाइन हाजिर कर दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश शुरू कराई गई, लेकिन रातभर चले अभियान में युवक का कहीं पता नहीं चला। आज सुबह तड़के रविन्द्र का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में मृतक रविन्द्र जोशी की बेटी ने पुलिस पर पिता को तालाब में डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिस बिना वर्दी के पकड़ने गई थी और पिता तालाब में गिर गए थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पिता को तालाब से बाहर नहीं निकलने दिया। इससे पिता की मौत हो गई और पुलिसकर्मी वहां से भाग गए।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0