जालौन : मां ने नही दिए रुपये तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग
मां से खर्च के रुपये नहीं मिलने पर बेटे ने यमुना में पुल से छलांग लगा दी...
जालौन। मां से खर्च के रुपये नहीं मिलने पर बेटे ने यमुना में पुल से छलांग लगा दी। जिसके बाद युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं एसडीआरएफ की टीम नदी में युवक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, युद्ध स्तर पर तैयारी
मालूम हो कि नगर के हरीगंज निवासी विमलेश सोनकर ने गुरुवार दोपहर को मां से रुपये न मिलने के कारण यमुना मे पुल से छलांग लगा दी थी और लापता हो गया था। देर शाम तक युवक की तलाश में कोतवाली पुलिस गोतखोरों के जरिये जुटी रही। नदी में जाल भी डलवाया गया लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में यमुना नदी में उतरी और यमुना ब्रिज से रेलवे ब्रिज तक युवक की नदी में तलाश की लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड की बंजर जमीन पर अब किसानों ने शुरू की स्ट्राबेरी की खेती
वहीं युवक की मां मालती व मोहल्ले के लोग भी यमुना किनारे मौजूद रहे। कोतवाल शिवकुमार सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए हर प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : टिकट कटा तो ये भाजपा विधायक, अपनी पीड़ा को बताते हुए रो पड़े