शॉर्ट सर्किट से भीषण आग में दो घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान

कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण दो कच्चे मकान आग की चपेट में आ गए...

Apr 29, 2025 - 13:57
Apr 29, 2025 - 13:59
 0  29
शॉर्ट सर्किट से भीषण आग में दो घर जलकर खाक, लाखों का नुकसान

जालाैन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण दो कच्चे मकान आग की चपेट में आ गए। घटना में आत्माराम राठौर और कमलेश राठौर के घरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ग्रामीणों के पास कुछ भी बचाने का मौका नहीं रहा और दोनों मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

आग लगने के बाद घरों के अंदर रखा सारा घरेलू सामान, कपड़े, अनाज और जरूरी दस्तावेज तक जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा, आग की चपेट में आकर दो बाइक भी पूरी तरह से खाक हो गईं, जिससे पीड़ित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

घटना के बाद ग्रामीणों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का प्रकोप इतना अधिक था कि उनके लिए इसे नियंत्रित करना संभव नहीं हो पाया। हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक लाखों रुपए की संपत्ति जल चुकी थी।

पीड़ित आत्माराम राठौर और कमलेश राठौर ने बताया कि आग में उनका पूरा घर और गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा आघात लगा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मदद के लिए आगे आए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, अन्यथा हादसा और भयावह हो सकता था।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे इस संकट से उबर सकें। साथ ही, उन्होंने गांव में बिजली व्यवस्था की जांच कराने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0