जालौन : डीएम ने अस्थायी गौशाला का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अस्थायी गौशाला डकोर का औचक निरीक्षण कर...

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अस्थायी गौशाला डकोर का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
यह भी पढ़े : बांदा : घर में सोते समय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या,हैरानी की बात गोली की आवाज किसी ने नही सुनी
गौवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था न होने पर खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गौवंशों के लिण् प्रतिदिन हरा चारा व पानी, छाया की पर्याप्त व्यवस्था रहे, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े : Good news : बुंदेलखंड का पहला एयरपोर्ट चित्रकूट, पर्यटकों के लिए तैयार, हरी झंडी का इंतजार
उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्थायी गौशाला के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने पाये। गौवंशों को सुबह-शाम भूसा, हरा चारा आदि खिलाया जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्थायी गौशाला परिसर के चारों तरफ छायादार पौधे लगाये जाये। साथ ही पौधों की समुचित देखभाल भी की जाये।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : बांदा : आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
What's Your Reaction?






