मुख्यमंत्री योगी मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो हमारे लिए सौभाग्य की बात : हेमा मालिनी
सांसद हेमा मालिनी आठ दिवसीय प्रवास पर वृंदावन आई हुई हैं। दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को उन्होंने जंक्शन पर आठ..
सांसद हेमा मालिनी आठ दिवसीय प्रवास पर वृंदावन आई हुई हैं। दौरे के तीसरे दिन गुरुवार को उन्होंने जंक्शन पर आठ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो हमारे लिए हिम्मत और सौभाग्य की बात है।
सांसद हेमा मालिनी अपने आठ दिवसीय दौरे के तीसरे दिन मथुरा रेलवे जंक्शन पर आठ करोड़ की लागत से बने विद्युत स्वचालित सीढ़ी और टॉयलेट एवं वेटिंग रूम का लोकार्पण किया। हेमा मालिनी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर आठ करोड़ की लागत से बने वेटिंग हॉल, स्वचालित सीढ़ी, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री योगी अगर मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो हमारे लिए हिम्मत और सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को निंदनीय बताया और कहा कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री का सवाल है ?
यह भी पढ़ें - कुछ ही घन्टों में यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा
यह भी पढ़ें - इस सरकार ने प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया : राज्यमंत्री नीलिमा कटियार
यह भी पढ़ें - जनता का मिल रहा जबरदस्त आर्शीवाद, फिर बनेंगी भाजपा सरकार : केशव प्रसाद मौर्य
हि.स