अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता की फैक्टरी में आयकर का छापा
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को सपा नेता विनय अग्रवाल के आवास और नमकीन फैक्ट्रियों में छापेमारी की है..
शाहजहांपुर,
आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को सपा नेता विनय अग्रवाल के आवास और नमकीन फैक्ट्रियों में छापेमारी की है। सपा नेता, अखिलेश यादव के बहुत करीबी है। सपा नेता विनय अग्रवाल रोजा क्षेत्र में स्थित परी नमकीन उद्योग के मालिक हैं। मंगलवार को आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ फैक्टरी और आवास पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत, दो की हालत नाजुक
फैक्टरी के गेट को बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आने नहीं दिया जा रहा है। गेट के बाहर फोर्स को तैनात कर दिया गया है। टीम सभी के मोबाइल को जब्त करते हुए घर और फैक्टरी के अंदर दस्तावेज खंगालने में जुट गई है। इस छापेमारी की कार्रवाई से नमकीन कारोबार से जुड़े कारोबारी व सपा खेमें में अफरा-तफरी मची हुई है।
- अखिलेश यादव के करीब विनय अग्रवाल
स्थानीय लोगों की माने तो विनय अग्रवाल फैक्टरी के कारोबार से जुड़े होने के साथ-साथ उनका समाजसेवा में भी अधिक योगदान रहता है। उनके द्वारा रसोई और नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का संचालन भी किया जा रहा है। वह अखिलेश यादव के करीबी भी बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मुर्दा भगवंता पहुंचा कलेक्ट्रेट कार्यालय, कहा साहब मैं जिंदा हूं
यह भी पढ़ें - ट्रेन को आग से बचाने के लिए यात्रियों ने, ट्रेन को धक्का देकर आगे बढाया
हि.स